पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम शीघ्र होंगे जारी, पूरक परीक्षा के संबंध में अध्यादेश में संशोधन की अनुमति पश्चात् होगा पूरक परीक्षा का आयोजन

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की मुख्य/वार्षिक परीक्षा, मार्च-अप्रैल, 2023 में सम्मिलित परीक्षार्थियों/छात्र-छात्राओं के द्वारा सोशल मीडिया तथा अधिकारियों से संपर्क कर आग्रह किया है कि पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम शीघ्र घोषित कर दिए जाएँ I इस संबंध में कुलपति प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया I कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी किया गया है जिसके अनुसार-
1. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की मुख्य/वार्षिक परीक्षा, मार्च-अप्रैल, 2023 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के पुनर्गणना एवं यू.एफ.एम. के परिणाम 12.09.2023 से 15.09.2023 के मध्य घोषित कर दिए जायेंगे I
2. स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन के समस्त परिणाम 15.09.2023 से 30.09.2023 तक घोषित कर दिए जायेंगे I
3. उपरोक्तानुसार पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित होने एवं छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग से पूरक परीक्षा संबंधी अध्यादेश में संशोधन की अनुमति प्राप्त होने के बाद शीघ्र पूरक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा I
माननीय कुलपति महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया है कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों के शैक्षणिक गतिविधि एवं उनके भविष्य के लिए सजग एवं संवेदनशील है I परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित न रहे. पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी करते रहें. पूरक परीक्षा के संबंध में छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग से आदेश/निर्देश प्राप्त होने पश्चात् पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे एवं परीक्षा का आयोजन किया जायेगा I
किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07782-299380, 229884 पर संपर्क कर अथवा विश्वविद्यालय के अधिकारियों/ कर्मचारियों से सीधे संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर परीक्षा एवं परिणाम संबंधी किसी भी प्रकार की शंका एवं परेशानी का समाधान कर सकते है I

(सी. एल. टंडन)
सहायक कुलसचिव (प्रशासन)
एवं जन संपर्क अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *