
पार्षद सुरती कुलदीप ने एसडीएम कटघोरा को ज्ञापन सौंपकर बेज़ा कब्जा हटाने की मांग की,जल्द होगी कार्यवाही….
कोरबा – नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 40 के खसरा नंबर 368 भेरोताल वार्ड 57 स्थित शासकीय जमीन में शर्मा रोडलाइंस द्वारा एसईसीएल के संरक्षण में अवैध कब्जा कर अपनी पुरानी गाड़ियों का स्टोर और कार्यालय बना लिया है ,परोक्ष रूप से वार्ड 56 पार्षद द्वारा भी अपने स्वार्थ साधने कब्जा करने बिमलेश शर्मा को सहयोग नजर आ रहा है। भैरोताल के ग्रामीण ऊक्त जमीन सार्जनिक कार्य हेतु संरक्षित रखा गया था , लगातार अवैध कब्जा हटाने एसईसीएल के समक्ष मांग रख चुके हैं आंदोलन भी किया जा रहा है, मगर स्थानीय प्रबंधन कोई भी कार्यवाही नही करने से मिलीभगत स्पष्ट है। उपरोक्त आरोप वार्ड ५७ पार्षद सुरती कुलदीप ने लगाया है। जिसे लेकर पार्षद सुरती कुलदीप ने एसडीएम कटघोरा को ज्ञापन सौंपकर उक्त बेज़ा कब्जा हटाने की मांग की है,एसडीएम महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए, कार्यवाही किया जा रहा है, एसईसीएल प्रबंधन वार्ड 56पार्षद ,।शर्मा रोड लायंस को तत्काल बेज़ा कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया है कब्जा नही हटाने पर शासन द्वारा बेज़ा कब्जा हटाने का आश्वासन दिया गया है।