पाईप लाईन प्रभावितों को विधायक रेखचंद जैन ने सौंपा चेक.. पांच परिवारों को मिली 16 लाख से अधिक की राशि – सीएम के निर्देश व विधायक की पहल पर शीघ्र मिली सहायता

रविंद्र दास
जगदलपुरinn24. संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार को विधायक कार्यालय में एनएमडीसी स्लरी पाइपलाइन प्रभावित परिवारों को चेक सौंपा। पांच परिवारों को 16 लाख 33 हजार 687 रुपये से अधिक की मुआवजा राशि का चेक दिया गया। बिलोरी ग्राम के संपत बघेल, मंगलसाय बघेल, श्रीमती गेलमनी, मोहन तथा बिरलेखन बघेल ने विधायक श्री जैन से चेक प्राप्त किया।  जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रभावितों को तत्काल सहायता मिल रही है। हितग्राहियों ने विधायक श्री जैन की पहल की खूब सराहना की। इस दौरान नगर निगम पार्षद सूर्या पानी, संतोष सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *