पांच जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही..

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज जुआ / जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के हाता ग्राउण्ड के बाजू में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। जिनके द्वारा दर्शित स्थल में टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही दौरान मौके पर 05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनसे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम-अरूण कुमार चैबे, बुधेश्वर ठाकुर,धर्मेन्द्र कुमार झाली, बाल मुकुंद रथ व हरीश कुमार पाठक जिनके पास से 610 रूपये एवं फंड से 21000/-रूपये, व ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्व धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार किया गया है।महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -निरीक्षक – सुरेश जांगड़े उपनिरी. – लोकेश्वर नागप्रआर. – अनिल कन्नौजे, संजीव मिंजआर. – युवराज सिंह ठाकुर, धनंजय बघेल व आशीष ठाकुर

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button