
पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दो बच्चों का भी किया कत्ल, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या
एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद अपने दो बच्चों की भी हत्या कर दी. फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
पूरा मामला कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का है. हाजीपुर गांव में अवैध संबंधों के शक में पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद युवक ने फांसी लगा ली. जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर एएसपी और सीओ डेरापुर कई थानों व फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की है.
बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी इंद्रपाल निषाद (40) दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी निशा (35) अपने बच्चों प्रवेश (13) व जाह्नवी (8) के साथ गांव में ही रह रही थी. चार दिन पहले ही इंद्रपाल दिल्ली से गांव आया था. यहां आने के बाद कुछ लोगों को घर में आना जाना देख अवैध संबंधों के शक में उसने पत्नी और बच्चों की रात में हत्या करने के बाद घर के अंदर छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उनके घर में 11 बजे तक सन्नाटा रहने से मोहल्ले के लोगों ने बस्ती के अंदर पुराने मकान में रहने वाले उसके पिता मथुरा प्रसाद को बताया इस पर उसका छोटा भाई सुभाष जब घर पहुंचा तो जमीन में भाभी, भतीजे और भतीजे के शव पड़े होने व भाई का शव फांसी पर लटका देख वह बिलखने लगा.