Tech

पता करें किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड, बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के

आजकल के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही मोबाइल डेटा के अलावा लोग Wi-Fi से भी इंटरनेट चलाते हैं। हम कहीं भी जाते हैं और वहां Wi-Fi होता है तो हम उसका पासवर्ड देने को कहते हैं तो बहुत से लोग अपने Wi-Fi का पार्सवड आपको नहीं बताते।
कुछ लोग आपके मोबाइल पर अपने Wi-Fi कनेक्ट कर देते हैं, पर इस स्थिति में आपको उस वाई फाई का पासवर्ड भी पता नहीं चल पाता। ऐसे में आप अगली बार खुद से उस वाई फाई को यूज भी नहीं कर सकते और हम आपको ऐसी एक ट्रिक के बारे में बताने भी जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से वाई फाई का पासवर्ड भी देख पाएंगे। खास बात ये है कि वाई फाई का पासवर्ड जानने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी।

लैपटॉप या कंप्यूटर में ऐसे करिए पता

अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई Wi-Fi कनेक्टेड है और आपको उसका पासवर्ड पता करना है तो सबसे पहले अपने विडोंज सिस्टम पर विंडो के आइकन के साथ R को दबाइए और इसके बाद आपको CMD लिखकर ओके पर क्लिक करना है।

आप चाहें तो नीचे जो सर्च का आइकन होता है वहीं पर CMD टाइप भी कर सकते हैं और इसके बाद आपको टाइप करना है netsh wlan show profile name= (अब आपको Wi-Fi का नाम डालना है, जिससे आपका सिस्टम कनेक्टेड है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका सिस्टम xyz नाम के Wi-Fi से कनेक्टेड है तो आपको xyz ही लिखना होगा। हालांकि ध्यान रहे कि = के साइन के बाद आपको स्पेस नहीं देना है और इसके बाद जब आप Wi-Fi का नाम लिख देंगे तो आपको key=clear टाइप करके एंटर का बटन भी दबाना है। अब जब आप एंटर प्रेस करेंगे तो यहां आपको security settings का ऑप्शन भी दिखाई देगा। यहां आपको key content के सामने जो दिखाई देगा वही आपको Wi-Fi का Password भी होगा।

मोबाइल से कैसे देखें वाई फाई का पासवर्ड

अगर आप मोबाइल में वाई फाई पासवर्ड का पता लगाना चाहते तो इसके लिए आपके फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट भी करना होना। मोबाइल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट ढूंढ सकते हैं। इसके बाद अगर आप PAYTM का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से वाई फाई के पासवर्ड kobजान सकते हैं। इसके लिए आपको जिस भी मोबाइल में पहले से Wi-Fi कनेक्ट है उस कनेक्टडेड मोबाइल में Wi-Fi नेम के आगे QR Code पर क्लिक भी करना होगा। इसके बाद आपको एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। और आपको ये कोड PAYTM पर जाकर स्कैन करना होगा।
अब जहां से आप नई पेमेंट के लिए भुगतान के ऑप्शन चुनते हैं उस विकल्प को चुनना भी होगा। यानी Scan & Pay विक्लप को जैसे ही आप पेटीएम से वाई फाई के कोड पर स्कैन करेंगे तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो होने लग जाएगा।

अगर आप PAYTM का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर एप की मदद से वाई फाई के क्यूआर कोड पर स्कैन करें और आपको Wi-Fi का पासवर्ड भी शो हो जाएगा। हालांकि ये तरीका कुछ मोबाइल में ही काम भी कर सकता है।

PRITI SINGH

Editor and Auther with 3 Years Experience in INN24 News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!