पटवारियों की दो मांगें पूरी, अब इस ग्रेड पे से होगा भुगतान, CM भूपेश के आश्वासन का दिखा असर

पटवारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है और उनकी ओर से मिले अश्वासन का असर हुआ है। हड़ताल खत्म होने के अगले ही दिन सरकार ने पटवारियों की दो पुरानी मांगें पूरी करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि ये आदेश पूर्व में ही जारी किए जा चुके थे, लेकिन उसपर अमल नहीं हो रहा था।
शासन की तरफ से सभी कलेक्टर्स को पत्र लिख कर इसे पालन करने को कहा गया है। पहला आदेश संशोधित वेतनमान को लेकर है, 2017 में पटारियों का ग्रेड पे 2400 कर दिया गया था, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा था। अब सभी को उसी ग्रेड पे से भुगतान करने को कहा गया है।
शासन की तरफ से 2010 में पारित निर्देश का सर्कुलेशन भी सभी कलेक्टर को भेजा गया है, जिसमें बिना जांच के किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर नहीं करने की बात कही गई थी। पटवारी शिकायत कर रहे थे कि इसे नहीं माना जा रहा, और सीधे उनके खिलाफ एफआईआर की जा रही, सभी कलेक्टर को इसे भी पालन करने को कहा गया है।