AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सक्ती में अपना 70वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं के बीच सादगी के साथ मनाया…

तुर्री धाम मंदिर, सक्ती नगर स्थित मां महामाया व हनुमान मंदिर में मत्था टेक लिया आशीर्वाद

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत ने 13 दिसंबर, शुक्रवार को अपना 70 वां जन्मदिन शांतिपूर्ण तरीके से सक्ती नगर में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्स्ना महंत- कोरबा सांसद , पुत्र सूरज महंत व परिजन भी साथ रहे। इस मौके पर सक्ती नगर पहुंचने पर डॉ महंत ने सक्ती नगर स्थित सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर व मां महामाया मंदिर में मत्था टेका व आशीर्वाद लिया। इस खास मौके पर सक्ती नगर स्थित स्व.‌विसाहू दास महंत उद्यान परिसर के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।‌ इस नेवता भोज कार्यक्रम में विधानसभा सक्ती क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, विधायकों, पूर्व विधायकों सहित सक्ती नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारियों सहित नगरवासी मौजूद रहे। इसके पूर्व डा महंत सक्ती नगर में हनुमान मंदिर व महामाया मंदिर में मत्था टेकने के पश्चात स्व विसाहू दास महंत उद्यान पहुंचे। जहां वे आदि देव महादेव की पहले पूजा अर्चना किया। इसके पश्चात डॉ महंत अपनी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्स्ना महंत कोरबा सांसद, पुत्र सूरज महंत सहित परिवार के‌ सदस्यों के साथ अपने पिता स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटा। इस अवसर पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, ठा गुलजार सिंह, श्याम सुंदर अग्रवाल, त्रिलोकचंद जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, बंटी धनजल, अमित राठौर, साधेश्वर गबेल, आनंद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, राजीव जायसवाल, कन्हैया कंवर, राइस किंग खुंटे, सरवन सिदार, जगेश्वर सिंह राज,लकेश्वरी देवा लहरे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *