कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लोग अलग तरीकों से अपनी जीवन लीला समाप्त करने पर तुले हुए हैं, अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने का यह तरीका उनके पूरे परिवार को जीवन भरा का दर्द देने वाले सदमे से कम नही है। बीते लगभग २ माह में केवल कुसमुंडा थाना क्षेत्र में ही १५ से २० लोगों ने अलग अलग तरीकों से अपनी जान दे दी है।
बात करें ताजा घटनाक्रम की तो कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोडरी निवासी प्रकाश गोंसाई पिता लाल गोसाईं उम्र लगभग ३८ वर्ष ने बीती रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह मृतक के पिता ने उसे फंदे से लटका हुआ देखा, जीवित होने की आस में उसने अपने बेटे को फंदे से उतार दिया, परंतु उसकी सांसे उखड़ चुकी थी,घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक भानू प्रताप कुर्रे, प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच विवेचना में जुट जाए, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है किन परिस्थितियों में या आत्मघाती कदम उठाया उसकी जांच की जा रही है, घरवालों से बातचीत में पता चला है कि मृतक आदतन शराबी था,आत्महत्या से पहले भी मृतक ने शराब पिया था,फिलहाल शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर उमड़ी भीड़….