नरईबोध-भठोरा में तीन दिवसीय मड़ई मेला का हुआ शुभांरभ,राउत नाचा के साथ कल होगा समापन… नवनिर्वाचित कटघोरा विधायक और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जयसवाल होंगे शामिल…..
भिलाई बाजार – नरईबोध भठोरा में आयोजित तीन दिवसीय मड़ई मेला का शुभांरभ गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने फीता काटकर किए, तीन दिवसीय मड़ई मेला का समापन 14 दिसम्बर को होगा। इस मड़ाई मेला में आकाश झूला, ड्रेगन झूला, तोड़ा झूला, मिकी माउस, बच्चो का जंपिंग झूला, सहित विभिन्न प्रकार के झूलो व मीना बाजार आनंद देखने को मिलेगा। आयोजन समिति ने समापन पर समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों व व्यापारीयों से अपील किए हैं । समापन दिवस पर बिस्शु श्रीवास, शिवानी वैष्णव, दिव्या चौहान का रात्रिकालीन आर्केस्ट्रा व रात्रि 7 बजे से रात राउत नाचा कार्यकम का भी आयोजन रखा गया है, राउत नाचा में विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए व द्वितीय इनाम 7001 रुपए व तृतीय विजयी टीम को 5001 देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन दिन विशेष तौर पर कटघोरा के नवनिर्वाचित विधायक प्रेम चंद पटेल और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जयसवाल शामिल होंगे।