Chhattisgarh

नया साल नया संकल्प – जाम मुक्त हो कुसमुंडा क्षेत्र – कुसमुंडा पुलिस

आम लोगों को आवाजाही में ना हो परेशानी, लाइन तोड़ने वाले भारीवाहनों पर हो रही सख्त कार्यवाही – मनीष नागर (कुसमुंडा टी आई)

कोरबा कुसमुंडा मार्ग का नाम अगर “जाम मार्ग” रख दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यहां पदस्थ प्रत्येक थाना प्रभारी के लिए क्षेत्र में कानून व्यवस्था सम्हालने के साथ साथ साथ अपना बड़ा समय सड़कों पर जाम खुलवाने में ही बीत जाता हैं। इस मार्ग पर जाम की बड़ी वजह सड़क और ओवरब्रिज निर्माण में देरी है। एक ओर जहां सर्वमंगला से इमली छापर कूचेना मोड तक बनने वाला फोर लेन आज भी अधूरा है। बरमपुर मोड के पास नहर पर बनने वाला पुल जस के तस स्थिति में हैं,६ नंबर बैरियर डंफर पुल को काटकर एक अलग से सड़क बननी है जिसकी अभी तक शुरुवात नही हो पाई है। इमली छापर चौक में ओवर ब्रिज बनने की वजह से यहां फोर लेन का काम भी अटका पड़ा है,यहां आधी सड़क बनी आधा ओवर ब्रिज से जुड़ना है। आगे बढ़े तो इमली छापर लक्ष्मण नाले पर पुल बनना है,३ साल बीतने को है इसका भी काम अभी शुरू नही हुआ है। ये पुल सकरा होने की वजह से यहां भी जाम लगता है। वहीं इमली छापर फाटक का लगातार बंद रहना, इन सभी अड़चनों की वजह से कुसमुंडा क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। ऐसे में भीमकाय भारी वाहनों के बीच उतर कर जाम खुलवाना किसी चुनौती से कम नहीं है, कुसमुंडा थाना प्रभारी मनीष नागर भी इस समस्या से अछूते नहीं रहे,शुरुवात में उन्हे क्षेत्र की वस्तुस्थिति को समझने में जरूर समय लगा परंतु अब उनके द्वारा जो व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है उससे आम जनों को आवाजाही में बेहतर राहत मिल रही है। ३ से ४ थाना स्टाफ निरंतर सड़को पर तैनात हैं, अपने लेन को छोड़कर दूसरे लेन में जाने वाले भारी वाहनों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश हैं, स्थिति बिगड़ने पर स्वयं थाना प्रभारी मौके पर पहुंच रहे हैं,उनका साफ तौर पर कहना है कि कोरबा से कुसमुंडा की ओर आने वाले भारी वाहनो के लिए एक लेन सुनिश्चित किया गया है उस पर भारी वाहन चलें,दूसरे लेन में हल्के वाहनों के साथ भारी वाहन कुसमुंडा से कोरबा की ओर से जाएंगे,इसके अलावा जो भारी वाहन अपने लेन से भटके उन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। निश्चित रूप से इससे आम लोगों को कोरबा आवाजाही में राहत मिलेगी। इधर एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा थाना चौक पर वृहत पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे कुसमुंडा खदान आने वाले भारी वाहनों को खड़ा किया जाएगा,इससे थाना चौक पर लगने वाले जाम से राहत की उम्मीद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *