नगर पंचायत जैजैपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के निर्देशानुसार नगर के वार्डो में मतदाता जागरूकता अभियान का किया जा रहा आयोजन

जैजैपुर : नगर पंचायत जैजैपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के निर्देशानुसार नगर के प्रत्येक वार्ड में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी मतदाताओं, बड़े बुजुर्ग, नवीन/ प्रथम मतदाताओ को वोटिंग करके डेमो दिखाया जा रहा। बता दे इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM मशीन के माध्यम से होगा तथा एक मतदाता को अध्यक्ष एवं पार्षल हेतु बैलेट यूनिट में दो बार वोट के लिए बटन दबाना होगा। नगर पंचायत जैजैपुर के वार्डों में इस अभियान के तहत आज दिनांक 03/12/2025 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री भिष्म कुमार पटेल CMO जैजैपुर व टीम के साथ वार्डों का भ्रमण किया व स्वयं लोगों को वोटिंग पध्दति से जागरूक व शिक्षित किया।
नगर पंचायत जैजैपुर
के सभी वार्डों में प्रतिदिन मतदाता जागरुकता व Evm मशीन से वोटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी मतदाताओं से अपील है कि प्रशिक्षण का लाभ ले व शत प्रतिशत अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करें।