Chhattisgarh

*ढाई आखर प्रेम* नाचा गम्मत लोक नाट्य शैली में सफल मंचन ,

जगदलपुर.inn24  भारतीय जन नाट्य संघ “इप्टा ” और प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा संयुक्त रूप से अन्य समान विचारधारा वाले सांस्कृतिक और कला, जन संगठनों के साथ मिलकर 28 सितंबर (शहीद-ए-आजम भगतसिंह का जन्मदिन) से 30 जनवरी ( महात्मा गांधी की शहादत का दिन) तक देश भर में विभिन्न राज्यों में *”ढाई आखर प्रेम”* यात्रा कई हज़ारों किलोमीटर की दूरी तय कर की गई और जन सामान्य के मध्य शांति ,सद्भावना और प्रेम का संदेश दिया गया।
इस ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्था-यात्रा से जुड़े इप्टा रायपुर के कलाकार निसार अली ने हरीश साहू के साथ मिलकर नाचा गम्मत लोक नाट्य शैली में प्रस्तुत कर दुलारु,समारु पात्रों के चरित्र में मनोरंजक रूप में ढाई आखर प्रेम का संदेश स्थानीय दलपत सागर आईलैंड में तीन मार्च की संध्या सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में दिया गया।यह प्रस्तुति मुख्यतः स्वामी विवेकानंद, शहीद-ए-आजम भगतसिंह, महात्मा गांधी के विचारों को लेकर चलते हुए रहीम, कबीर के शांति, सामाजिक सद्भाव और प्रेम के संदेश को सामने रखती है।
इस कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक संघ जगदलपुर के मदन आचार्य, जगदीश चंद्र दास, डॉक्टर योगेन्द्र सिंह राठौर, गायत्री आचार्य, उर्मिला आचार्य, ख़ुदेजा ख़ान, कविता बिजौलिया, जोगेश्वरी आचार्य, डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव, विमलेंदु शेखर झा तथा अफ़ज़ल अली,नसरीन कुरैशी , माही सोनी,लछिंदर बघेल और सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *