Chhattisgarh

ट्रक ड्राइवर हड़तालियों के समर्थन में पूर्व विधायक रेखचंद जैन..शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा


जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)पूर्व विधायक रेखचंद जैन व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को माड़िन चौक पहुंचे। नेताद्वय ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए भारतीय न्याय संहिता की धारा 279 को जन विरोधी तथा परिवहन व्यवसाय व आम लोगों के प्रतिकूल बताते चक्का जाम कर रहे वाहन चालकों- मालिकों को अपना समर्थन दिया। ज्ञात हो कि इस कानून के खिलाफ चालकों ने दो दिन से मोर्चा खोल रखा है। सैकड़ों प्रभावितों को संबोधित करते इन्होने जमकर नारेबाजी की। साथ ही, कहा कि इस कानून से चालकों को बेवजह परेशान करने की केंद्र सरकार की नीयत दिखती है। किसी भी वाहन को चलाने वाला कभी नहीं चाहता कि कोई दुर्घटना घटित हो। यदि आकस्मिक तौर पर भी ऐसा होता है तो इसकी सजा उसे भुगतने का कानून बनाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। केंद्र की भाजपा सरकार को तत्काल राष्ट्र हित में इस कानून को वापस लेना चाहिए। इस दौरान  जैन के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, संतोष सिंह, महेश द्विवेदी, अनुराग महतो, जाहिद हुसैन, अल्ताफ खान, विजेंद्र ठाकुर, अभिषेक नायडू, अजय उसेंडी, मनोज यादव, आदर्श दलई, राकेश चौधरी, समाज सेवी निर्मल लोढ़ा आदि मौजूद थे। जाम के दौरान “नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते, काला कानून वापस लो वापस लो” जैसे नारे लगातार गूंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *