CHAMPAChhattisgarh

झुन्झनू धाम चाम्पा में हुई बैठक- अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुए विभिन्न निर्णय – श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का होगा पुनर्गठन, संगठन के नए निर्वाचन के लिए बाबूलाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया चुनाव अधिकारी, चाम्पा के रानी सती दादी मंदिर में हुई बैठक, मंदिर के संस्थापक महेंद्र सावी मित्तल सहित दादी भक्तों ने किया था बैठक का आतिथ्य

अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुए विभिन्न निर्णय- श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का होगा पुनर्गठन, संगठन के नए निर्वाचन के लिए बाबूलाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया चुनाव अधिकारी,चाम्पा के रानी सती दादी मंदिर में हुई बैठक

चांपा – छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक श्री नारायणी सेवा समिति चाम्पा द्वारा झुन्झनू धाम चाम्पा में स्थापित रानी सती दादी जी के मंदिर के सभागार में 28 अप्रैल को संपन्न हुई, बैठक का आयोजन श्री नारायणी सेवा समिति चाम्पा के संस्थापक सदस्य महेंद्र सावी मित्तल ने अपने समिति के सदस्यों के सहयोग से किया था, बैठक का शुभारंभ अग्र कूल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात आगंतुक सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयो एवं सदस्यों का दादी मंदिर परिवार की ओर से माता रानी की माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह के साथ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चैयरमेन डॉक्टर अशोक अग्रवाल,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू एवं प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग ने करते हुए विस्तार पूर्वक संगठन के कार्यों की जानकारी दी तथा बैठक में सर्वसम्मति से श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के पुनर्गठन करने का निर्णय लेते हुए वरिष्ठ संरक्षक सियाराम अग्रवाल को अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट को सक्रिय करने की जिम्मेदारी दी गई साथ ही बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नए निर्वाचन के लिए बाबूलाल अग्रवाल अधिवक्ता रायगढ़ को जिम्मेदारी देते हुए नए निर्वाचन संपन्न कराने की बात कही गई, वहीं बैठक के दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी सदस्यों को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई गई,बैठक में वृंदावन में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पारित प्रस्तावों पर भी चर्चा करते हुए प्री वेडिंग सूट पर प्रतिबंध लगाने,राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश में करने, आगामी अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन करने, केंद्रीय योजनाओं का नामकरण भगवान अग्रसेन जी के नाम पर करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों से आग्रह करने, अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से संचालित उच्च शिक्षा ऋण योजना, स्वास्थ्य, एंबुलेंस सेवा सहित विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया,साथ ही बैठक में आगामी समय में समाज में लिफाफा पद्धति को बंद करने,महिलाओं के स्वालंबन हेतु अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक सहायता हेतु पहल करने सहित अनेको निर्णय लिए गए तथा बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयोजक प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया कि आने वाले दिनों में संगठन द्वारा 70 सदस्यों का दुबई टूर जा रहा है, तथा अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सहयोग से कोई शाखा अगर कैंप करवाना चाहती है उसकी व्यवस्था संगठन द्वारा की जाएगी एवं निशुल्क फ़ाइब्रो स्कैन लीवर जांच शिविर के आयोजन के संबंध में भी बताया की प्रांतीय संगठन द्वारा यह शिविर पूर्ण रूप से निशुल्क करवाने की व्यवस्था की गई है,साथ ही मैनपाट में आगामी बैठक का आयोजन करने एवं अंबिकापुर के सुभाष गोयल के सहयोग से बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान संगठन के प्रमुख पदाधिकारी सियाराम अग्रवाल, महेंद्र सेक्सरिया,जयदेव सिंघल, श्रीमती गंगा अग्रवाल, विनोद अग्रवाल तरा, पीतांबर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल चांपा, दिनेश मित्तल अकलतरा, राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर सहित अनेको पदाधिकारीयो का भी स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया, साथ ही बैठक के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर अशोक अग्रवाल के आग्रह पर श्री नारायणी सेवा समिति चाम्पा के संस्थापक महेंद्र सावी मित्तल ने कहा कि भगवान अग्रसेन जी के मंदिर निर्माण हेतु इस दादी मंदिर परिसर में पहल की जाएगी तथा मंदिर की स्थापना की जाएगी वहीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा समाज में व्याप्त वैवाहिक कुरीतियों एवं संस्कारों को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया जो कि आगामी दिनों में इस पर कार्य करेंगी जिसमें महेंद्र सेक्सरिया, उमेश मुरारका बिलासपुर, दिनेश मित्तल अकलतरा, श्रीमती नेहा अविनाश गोयल चाम्पा एवं युवा प्रतिनिधि के रूप में पंकज अग्रवाल दुर्ग को शामिल किया गया,इसके अलावा समाज के संस्कारों से संबंधित एक पत्रिका प्रकाशन का निर्णय लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर अशोक अग्रवाल, श्रीमती गंगा अग्रवाल, पंकज अग्रवाल दुर्ग सहित अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है, साथ ही बैठक के दौरान श्री नारायणी सेवा समिति दादी परिवार चाम्पा के भी सभी ट्रस्टी एवं सदस्य बैठक में उपस्थित थे तथा अग्रवाल संगठन की ओर से आतिथ्य शाखा के रूप में सुंदर बैठक की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था,जलपान व्यवस्था, एवं मंदिर के दर्शन की व्यवस्था करने पर सभी सदस्यो का मोतियों की माला के माध्यम से स्वागत किया गया तथा दादी परिवार के सदस्यों ने भी आत्मीयता के साथ बैठक में पधारे सभी सदस्यों का अभिनंदन किया एवं मंदिर परिसर में ही दादी की रसोई में सभी ने जलपान एवं भोजन प्रसाद भी ग्रहण कियावहीं 28 अप्रैल को संपन्न बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के आगामी दिनों में संगठन को मजबूत करने के संबंध में अनेकों निर्णय दिए गए हैं,साथ ही सभी निर्णय का क्रियान्वयन करने का भी संकल्प लिया गया है,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की 28 अप्रैल को चाम्पा में संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, वरिष्ठ संरक्षक जयदेव सिंघल दुर्ग,महेंद्र सेक्सरिया दुर्ग,प्रांतीय चैयरमेन डॉ अशोक अग्रवाल रायपुर, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी, राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर,प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग,

श्री नारायणी सेवा समिति दादी परिवार चाम्पा के प्रमुख महेंद्र सावी मित्तल, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल,युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया दुर्ग,दिनेश मित्तल, गोपाल मित्तल, श्रीमती मौसम मित्तल, पीतांबर अग्रवाल विशम्भर दयाल अग्रवाल, सुशील मोदी,प्रेम प्रकाश अग्रवाल,मुकेश बंसल,आशीष अग्रवाल inn24,अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल,श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती उषा कलानोरिया, श्रीमती सुशीला मोदी, सुभाष गोयल अंबिकापुर, बाबूलाल अग्रवाल अधिवक्ता रायगढ़, कन्हैया गोयल शक्ति, नरेश अग्रवाल बोरा रायगढ़, खेमचंद गोयल बलौदा, विनोद अग्रवाल, तारा बेरीवाल,विमल अग्रवाल राजनांदगांव संतोष अग्रवाल राजनांदगांव, पंकज अग्रवाल दुर्ग,संजय अग्रवाल दुर्ग,हितेश अग्रवाल खमहरिया, राजेंद्र अग्रवाल रज्जू बिलासपुर, उमेश मुरारका, विनोद मोदी ,राजेश अग्रवाल रायगढ़, राजू अग्रवाल सल्हेआना,महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़, श्रीमती विनीता अग्रवाल रायगढ़,श्रीमती तारा बेरीवाल रायगढ़, श्रीमती उषा कलानौरिया बाराद्वार, डॉ.नितेश अग्रवाल चाम्पा,श्रीमती सपना सराफ बिलासपुर,श्रीमती भगवती अग्रवाल कोरबा, श्रीमती अनीता अशोक अग्रवाल रायपुर, श्रीमती नेहा अग्रवाल रायपुर,श्रीमती सारिका अजय खेतान, श्रीमती शोभा केडिया कोरबा, श्रीमती पूजा गोयल कोरबा, श्रीमती निर्मला कैलाश अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका मोदी, श्रीमती विभा प्रेम प्रकाश अग्रवाल,श्रीमती भावना केडिया, श्रीमती उर्मिला अग्रवाल, श्रीमती हेमलता छैल बिहारी अग्रवाल, राजेश मोदी,सतीश केडिया बालाजी, मुरारी लाल अग्रवाल, नृपेंद्र अग्रवा,मोहनलाल मित्तल,मनोज मंगल बिल्हा,सुरेश मंगल बिल्हा,जगदीश अग्रवाल बिल्हा शाहिद काफी संख्या में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल की संगठन महिला इकाई, युवा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *