Career

जल्द होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, RBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, जानिए डिटेल्स

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आरबीआई में बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है. यहां ग्रेड बी ऑफिसर के लिए रिक्तियां हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 291 पदों पर भर्ती की जाएगी। फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2023 से शुरू होने वाली। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से –

* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सभी पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए बेहतर होगा कि आप शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें।

* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की – 9 मई 2023
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि – 9 जून 2023

* इस तरह करें आवेदन :

1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद होमपेज पर ‘Opportunities’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
3. अब आप ‘Vacancies’ सेक्शन पर जाना होगा।
4. इसके बाद यहां ‘RBI ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023’ का नोटिस सिलेक्ट करें।
5. अब आप भर्ती का नोटिस पूरी पढ़ लें और एलिजबिलिटी चेक करें।
6. इसके बाद अब ‘Apply Online’ के ऑप्शन पर जाना होगा।
7. अब आप मांगी गई सभी जरूरी डिटेल दर्ज करनी पडे़गी।
8. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ, सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
9. अब आप अब निर्धारित एप्लीकेशन फीस भरें।
10. इसके बाद सभी डिटेल वैरीफाई करके फॉर्म सबमिट करना होगा।
11. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले ले।

* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 850 रुपये अदा करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 100 रुपये देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *