जनता की उम्मीदों का”किरण”..अभूतपूर्व स्वागत से गदगद कहा जनता जनार्दन को दंडवत प्रणाम..

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) बस्तर संभाग की एकमात्र हाई प्रोफाइल सामान्य सीट जगदलपुर विधानसभा जिसमें भाजपा के किरण सिंह देव  प्रचंड मतों से विजयी हुए है.

आपको बता दें भारी कश्मकश एवं अंतर्विरोधों के बावजूद पार्टी ने किरण देव को भाजपा ने टिकट दिया,
और उन्होंने पार्टी के विश्वास को सार्थक करते हुए 29834 से मतों से विजयी होकर कांग्रेस से सीट छीनी.. और एक बड़ी चीज दर्ज की.
इससे पूर्व पिछले 2018 चुनाव कांग्रेस के रेखचंद जैन भाजपा के संतोष बाफना को 27400 से अधिक मतों से पराजित कर विजयी परचम लहराया था ..दरअसल् यह सीट हमेशा से हाई प्रोफाइल रहा है किरण देव को टिकट दिए जाने पर स्थानीय नेताओं खासकर पूर्व विधायक ने खुलकर उनके पक्ष में चुनाव प्रचार न करने की बात कही थी, जिससे भीतरघात की प्रबल संभावना रही ..

बावजूद जनता का आशीर्वाद किरण देव के साथ रहा उनकी स्वच्छ छवि सरल स्वभाव उनके विरोधियों पर भारी पड़ी .इससे पूर्व भी किरणदेव महापौर चुनाव भारी मतों से विजयी हुए थेउन्होंने अपने कार्यकाल में शहर विकास के एवं उन्नयन के अनेकों कार्य किए थे.जिसका प्रतिसाद.. जनता ने उन्हें विधायक के रूप में आशीर्वाद दिया..

जनता के विश्वास पर अब खरा उतरने की बड़ी जिम्मेदारी अब किरण देव की होगी..उनके विजय जुलूस को शहर की जनता ने सर माथे पर बिठाते हुए अभूतपूर्व स्वागत किया … जगह-जगह स्वागत, आतिशबाजी, मिठाइयां बांटी..


देर रात 12:00 बजे तक लोग उनके स्वागत में अपने घरों के सामने बैठे दिखाई दिए..जनता ने उम्मीद की किरण से उन्हें आशीर्वाद दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button