जगतगुरु शंकराचार्य जी की 2530 वीं जयंती मनाई गई… आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी के सदस्यों ने इस अवसर पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया.
जगदलपुरinn24..शहर में मनाया गया आदि गुरु शंकराचार्य जयंती !! श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के संगठन धर्म संघ पीठ परिषद आदित्यवानी आनंदवाहनी द्वारा जगदलपुर शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आद्य जगद्गुरु श्री शंकराचार्य महाराज जी की 2530 जयंती मनाया गया आदि गुरु शंकराचार्य का शास्त्रानुसार विधिवत पूजन एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य जी के योगदान पर चर्चा एवं आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन पर संक्षिप्त जानकारी पंडित रोमित राज त्रिपाठी द्वारा दिया गया शंकराचार्य शास्त्र विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती जय घोष कर पूजा विधि संपन्न कराई गई समस्त उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों को प्रसाद का वितरण किया गया संगठन के सदस्यों द्वारा यह जानकारी दी गई कि अब प्रत्येक वर्ष आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती एवं श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य महा भाग श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के संगठन द्वारा प्रतिवर्ष इसे आयोजन किया जाएगा.
सभी सनातनी यों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पंडित रोहित राज त्रिपाठी पंडित चंदन तिवारी शिव मिश्रा योगेश ठाकुर निशांत चक्रवर्ती योगेश शुक्ला अभय दीक्षित प्रवीण द्विवेदी किरण शुक्ल पंकज मिश्रा छमन पानीगही श्रीमती सविता तिवारी श्रीमती गंगोत्री चंद्रवंशी श्रीमती चंद्रकला श्रीवास्तव श्रीमती हेमलता सोम कुमारी काजल तिवारी कुमारी काव्या शुक्ला श्री किशोर तिवारी वअन्य सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित थे