छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, आज मिले इतने नए मरीज…

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्ती से कार्य नहीं किए गए तो मामला हाथ से निकल सकता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट कि माने तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 397 नए मरीज मिल है। जबकि 584 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 5296 सैम्पलों की जांच हुई है। जिनमे से 397 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए है। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 7.50 प्रतिशत के आस पास है। प्रदेश के 25 जिले कोरोना से संक्रमित पाए गए है।
https://twitter.com/HealthCgGov?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1651621042597826560%7Ctwgr%5Ecb7a3dbaf07fc8a46cbbd80c8ad10666f1d53bc7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fchhattisgarh%2Fraipur%2Fcg-corona-update-corona-havoc-in-chhattisgarh-so-many-new-patients-found-today-1519351.html