Chhattisgarh
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल तोकापाल धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में हुए ..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ग्राम परपा तोकापाल स्थित बामन देई सुंदरदेई सांगादेई धार्मिक जात्रा कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए और क्षेत्र की कुशल मंगल की कामना की,, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर विजय प्राप्त करने एवं प्रधानमंत्री को पुनः सतारूढ़ किए जाने की कामना की, आपको बता दें विनायक गोयल किसी भी छोटे-बड़े सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों में पूरी निष्ठा के साथ शामिल होते हैं उनकी सादगी और यही अपनापन उन्हें और नेताओं से भिन्न रखती है.. . कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया, इस कार्यक्रम में पारिवारिक सदस्यों मांझी ,पटेल, पुजारी पूर्व विधायक बैदु राम कश्यप , सुरेश महापात्र, रविंद्र दास, प्रकाश रावल निरंजन दास सतीश साहू सुमीत बाजपेई असीम दास नीलमणी दास एवं परिवारजन उपस्थित रहे..
आपको बता दें कार्यक्रम दास पटजोशी परिवार द्वारा आयोजित की जाती है ,जिसमें पारिवारिक सदस्यों एवं ग्राम के सदस्यों के द्वार द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण एवं सेवन का कार्यक्रम किया जाता ..