Chhattisgarh

ग्रामीणों से मिलने पहुंचे गेवरा जीएम, नही बनी बात, पिछले ६ दिन से बंद है साइलो निर्माण का काम…

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत मनगांव में SECL गेवरा द्वारा बनाए जा रहे साइलो निर्माण का काम बीते सोमवार से बंद है, पार्षद कौशिल्या बिंझवार के नेतृत्व मनगांव के ग्रामीणों ने बसावट की मांग को लेकर साइलो निर्माण के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है, बीते 2 वर्षों से शुरू हुए इस साइलो निर्माण का काम का शुरू से ही विरोध हो रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ही इस साइलो का निर्माण हो रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर प्रदूषण होगा और ग्रामीणों का जीना दुर्भर हो जाएगा, जिस वजह से वे गेवरा प्रबंधन से अन्यत्र बसावट की मांग कर रहे हैं, परंतु आज दिनांक तक कोई भी सार्थक पहल नहीं होने की वजह से अब मन गांव के ग्रामीण आर पार की लड़ाई के मूड में है और अपने हक की मांग के लिए साइलो निर्माण के काम को बंद कर रखा है। बीते शुक्रवार को गेवरा जीएम एस के मोहंती ग्रामीणों से बात करने मौके पर पहुंचे, आंदोलन समाप्त करने के नजरिए से शुरू हुई चर्चा अनेकों लुभावने आश्वासनों तक चली परंतु किसी भी प्रकार से ठोस निराकरण नहीं होने की वजह से यह चर्चा विफल रही और आंदोलन आज दिनांक तक जारी है और साईलों निर्माण का काम पूर्ण रूप से बंद है । पार्षद कौशल्या बिंझवार ने कहां है कि वे अब झूठे आश्वासन पर नहीं चलेंगे प्रशासन इसमें पहल करें और ठोस निराकरण के बाद ही यह आंदोलन समाप्त होगा अन्यथा अनिश्चितकालीन तक साइलो निर्माण का कार्य इसी तरह से बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *