Chhattisgarh

खेल को जीतना ही नहीं बल्कि जीतने की चाह रखना ही सब कुछ है- लखेश्वर बघेल

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)क्रिकेट टूर्नामेंट के इस फाइनल मुकाबले में टिकरालोहंगा में बयागुडा और उलनार के मध्य खेला गया एवं झारउमरगांव में बेडाउमर गांव और झारउमरगांव के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रही टिकरालोहंगा में 12 दिनों के प्रतियोगिता में बयागुडा और उलनार के बीच खेला गया बयागुडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 74 रन बनाये थे जिसका पीछा करते हुए उलनार ने 9 ओवर में 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 6 रन से मैच हार गई ग्राम पंचायत झारउमरगांव में बेडाउमरगांव और झारउमरगांव के मध्य खेला गया जिसमें बेडाउमरगांव पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 94 का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए झारउमरगांव ने अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जागेश्वर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 6 रन मारकर जीत को सुनिश्चित किया बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल ने कहा की खेलों का बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण में भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं दिलाने का प्रयास करें, तो बच्चों में खेलों के प्रति जुनून की भावना उत्पन्न होगी, जो उन्हें काफी आगे तक ले जाने में सहायक होगी इस दौरान मौजूद रहे सरपंच डमरूधर बघेल, सुकरू राम, मानसिंह क़वासी, मधु निषाद, तुलसीराम ठाकुर,जागेंद्र कुमार जीराम, राजेश कुमार,मंगलराम मौर्य, होमसिंह कश्यप, नारायण बघेल,शिवनाथ,समस्त कार्यकर्त्तागण, एवं ग्रामप्रमुखगण,माता बहनें उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *