Chhattisgarh

क्या नगरनार की हृदयविदारक घटना से सबक लेंगे ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोग एवं प्रशासन – भाजयुमो महामंत्री

रविंद्र दास

जगदलपुर inn24 . जगदलपर शहर से लगा हुआ ग्राम पंचायत घाटपदमुर का सबसे बड़ा तालाब जिसे ग्राम पंचायत के माध्यम से पूर्व में इस तालाब की मिट्टी खोदकर बेचा गया .

यह तालाब ग्राम पंचायत की बड़े तरई के नाम से जानी जाती है

इस तालाब का उपयोग ग्रामवासी दैनिक . क्रियाकलाप नहाने, कपड़ा धोने, पशुओं को पानी पिलाने एवं अन्य कार्य के लिए करते है कभी कभी छोटे बच्चे भी नहाते हुए दिखते हैं. कुछ ही दिन पूर्व नगरनार ग्रामपंचत इसी तरह के तालाब में छोट छोटे मासूम बच्चों की डूबने से जान जा चुकी है ..

 

क्या इसके बाद भी भी प्रशासन सूद लेगी भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज पटेल ने प्रशासन एवं ग्रामपंचायत का ध्यान आकर्षण करते हुए बताया है कि अगर समय रहते इस तालाब की मरम्मत कर गड्डो को भरकर बराबर नही किया गया तो ग्रामवासियों के साथ इस तालाब में बैठकर धरना देंगे और जरूरत पड़ी तो जल सत्याग्रह भी करेंगे किंतु नगरनार जैसी घटना को दोहराने नही देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *