Chhattisgarh

कोरबा – निर्माणाधीन रेलवे साइडिंग में स्थानीय युवकों की गुंडागर्दी, शिकायत पर पुलिस ने बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध किया पंजीबद्ध

कोरबा – निर्माणाधीन रेलवे साइडिंग में कार्य करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम आमाटिकरा में कुछ स्थानीय युवकों के द्वारा मजदूरों को बुरी तरह पीटा गया है। देखें वीडियो…

आपको बतादे कोरबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों रेलवे साइडिंग का कार्य चल रहा है जहाँ अन्यत्र स्थानों से आए मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा है इसी तरह बांगो थाना क्षेत्र के आमाटिकरा में भी रेलवे का कार्य चल रहा है जहाँ एलिफेंड के आवागमन के लिए पुल बनाया जा रहा है। इस निर्माणाधीन पुल में मजदूरों के द्वारा कार्य करने उपरांत रहने की व्यवस्था KCE International कंपनी के द्वारा किया गया है जो मजदूरों का अस्थायी निवास स्थान है।इस निर्माणाधीन पुल में कार्य करने वाले मजदूरों को स्थानीय युवकों ने 6 जनवरी 2024 की शाम कैम्प में घुसकर मारपीट किए इस घटना में कई लोगो को चोटें आई है। हालांकि घटना की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गाँव के कुछ युवकों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मजदूरों के साथ मारपीट कर भय पैदा किया जाता है और उन्हें भगा दिया जाता है जिसके बाद रेलवे साइडिंग से कीमती सामानों की चोरी कर ली जाती है। आमाटिकरा के साइडिंग में कार्य करने वाले ठेकेदार दीपक सिंघल के अनुसार पूर्व में उनके साइडिंग से लगभक पांच लाख रुपए के सामान की चोरी कुछ महीने पहले कर ली गई थी जिसकी लिखित शिकायत बांगो थाना में की गई थी लेकिन थाना के द्वारा उन्हें शिकायत कॉपी की न तो पावती दी गई और न ही अग्रिम कार्रवाई की गई यही कारण है इस तरह के असामाजिक तत्व के लोग आपराधिक कृत्य को अंजाम दे रहे है। उल्लेखनीय है रेल कॉरिडोर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है ऐसे में स्थानीय युवकों की गुंडागर्दी से जहां एक और मजदूर कार्य करने से डर रहे हैं वही निर्माण अधीन कार्य भी प्रभावित होता है। इस तरह के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि कानून व्यवस्था के साथ-साथ विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को सबक मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *