AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeKorbaTaza Khabar
कोरबा : नवविवाहिता ने शादी के 2 महीने बाद दे दी जान, पाइप एंगल में बनाई थी मौत का फंदा

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बालको निवासी 22 वर्षीय मंजू विश्वकर्मा ने घर पर पाइप के एंगल से फांसी लगाकर जान दे दी.
2 महीने पहले ही सक्ति जिला के सरहद निवासी सोनी विश्कर्मा 25 वर्षीय से मंजू की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही मृतिका का पति चरित्र पर शंका करता था. नवविवाहिता के मौत से पहले पति ने वीडियो कॉल पर उससे बातचीत भी की थी. मामले में मृतिका के परिजनों ने दामाद पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है. फिलहाल इस पूरे मामले में बालको पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.