
कोरबा आरटीओ कार्यालय में अपराधिक मामले में संलग्न वाहन का फर्जी तरीके से किया नामांतरण मामले में राज्यपाल ने लिया संज्ञान, परिवहन सचिव को दिए जाँच के निर्देश
कुछ दिन पूर्व कोरबा मालवाहक ऑटो संघ ने भी कोरबा डीटीओ शशिकांत कुर्रे के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे
कोरबा: परिवहन विभाग द्वारा आपराधिक मामले में शामिल जमनीपाली निवासी भागीरथ यादव की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर क्रमांक CG 12 R 4488 जिस पर कोर्ट ने किसी भी तरह के परिवर्तन नहीं किया जाने का निर्देश दिया था उस गाड़ी को आरटीओ कार्यालय के एजेंट संतोष राठौर और अधिकारियों एवं चोलामंडलम फाइनेंस कोरबा द्वारा मिलीभगत कर के फर्जी दस्तावेजों एवं नामांतरण नियमों की अवहेलना करते हुऐ फर्जी तरीके से नामांतरण कर दिया गया। वाहन के कागजात कोर्ट में जमा थे इसलिए इनके द्वारा वाहन स्वामी के नाम से फर्जी वाहन के दस्तावेज गुम हो जाने का फर्जी FIR कराया गया, यह सारी जानकारी हमें कुछ समय पूर्व कोरबा के RTI एक्टिविस्ट जीतेन्द्र साहू ने दी थी।
कोरबा डी टी ओ शशिकांत कुर्रे कि मौन स्वीकृति
मामला सामने आने के बाद से कोरबा डी टी ओ से संपर्क किया जा रहा था कोरबा डीटीओ शशिकांत कुर्रे ने इस मामले में के7च भी कहने से इनकार कर दिया और उनके तरफ से जवाब मिला ” मेरी काबरा जी से बात हो गई है इस मामले में हम अपनी बात पत्र के माध्यम से करेंगे “। आपको बता दे कि दीपांशु काबरा परिवहन विभाग के आयुक्त है और पिछले कई मामलों में आज तक किसी भी प्रकार की जांच या कार्यवाही इस कार्यालय से नही हुई है। शायद इसीलिए कोरबा डी टी ओ शशिकांत कुरे जी के हौसले बढ़े हुए है।
राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन नर लिया मामले में संज्ञान
RTI एक्टिविस्ट जीतेन्द्र साहू ने इस मामले की जानकारी सहित छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन जी को शिकायत पत्र भेजा था जिस पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा उप सचिव राजभवन के माध्यम से परिवहन सचिव को पत्र भेजकर इस मामले की जाँच कर प्रार्थी RTI एक्टिविस्ट जीतेन्द्र साहू एवं राजभवन कार्यालय को अवगत करने को कहा गया है अब देखना यह है की राजभवन के द्वारा जाँच के निर्देश के पश्चात अब इस मामले की जांच का क्या होता है।
क्या था मामला
कोरबा : चर्चित परिवहन विभाग का नया कारनामा अपराधिक मामले में संलग्न वाहन का फर्जी तरीके से किया नामांतरण, फाइनैंसर, अधिकारी और दलाल की मिलीभगत के हुआ ये कारनामा।https://inn24news.in/कोरबा-चर्चित-परिवहन-विभा/