कुसमुंडा टीपर मार्ग पर भीषण हादसा, स्पोर्ट बाइक को घसीटते कोयला लोड ट्रेलर हुआ पलटी
सतपाल सिंह
कुसमुंडा टीपर मार्ग पर भीषण हादसा, स्पोर्ट बाइक को घसीटते कोयला लोड ट्रेलर हुआ पलटी..
लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=Je6cv7wkh765b7ZP
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में स्पोर्ट बाइक सवार बाल बाल बचा वहीं बाइक को घसीटते हुए कोयला लोड ट्रेलर पलट गई। घटना में बाइक चालक को चोट आई है वहीं ट्रेलर चालक को भी अंदरूनी चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की दोपहर तकरीबन 2:45 बजे कुसमुंडा थाना चौक से गेवरा टीपर मार्ग पर भीषण हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि गेवरा की ओर से कोयला लोड कर कुसमुंडा की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर (CG 12 BA 7095) ने स्पोर्ट बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया,इस हादसे में बाइक चालक छिटक कर सड़क की दूसरी ओर जा गिरा वहीं बाइक ट्रेलर के पहियों तले कई सौ मीटर तक चली गई,जिसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दिवाल को तोड़ते हुए पलट गई । घटना देशी शराब दुकान और पावर ग्रिड मोड के पास हुई है। घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची घायल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें टीपर मार्ग बनने के बाद यहां वाहनों की रफ्तार बेलगाम हो गई है जिस वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं।