ChhattisgarhKorbaSECL

कुसमुंडा कॉलोनी में तीन दिन से नही आ रहा पानी, विहिप जिलाध्यक्ष ने पानी टैंकर की व्यवस्था की

सतपाल सिंह

कुसमुंडा कॉलोनी में तीन दिन से नही आ रहा पानी, विहिप जिलाध्यक्ष ने पानी टैंकर की व्यवस्था की..

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में बीते 3 दिन से पानी नहीं आने से कॉलोनी वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या का की जानकारी होते ही विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं विकास नगर पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह ने तत्काल अपने दो पानी टैंकरों को लेकर आदर्श नगर पहुंचे जहां कॉलोनी वासियों को पीने एवं अन्य दैनिक कार्यों के लिए पानी उपलब्ध कराया।

बताया जा रहा है कि विकास नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई होने वाली पाइप टूट गई है। जिसे युद्ध स्तर पर बनाया जा रहा है, परंतु पानी दैनिक जरूरत है की चीज है प्रतिदिन ना मिले तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष द्वारा इस समस्या को संज्ञान लेते हुए तत्काल कॉलोनी वासियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कॉलोनी वासियों ने अमरजीत सिंह का आत्मीय आभार जताया। फिलहाल लोगों को पीने के पानी की उपलब्धता हुई है परंतु संबंधित विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द पाइप की मरम्मत कार्य को पूर्ण करें जिससे कॉलोनी वासियों की पानी को लेकर हो रही समस्याओं से निजात मिल सके।