AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba

कुसमुंडा,कटघोरा दर्री, बाँकी मोगरा और दीपका 25 नवंबर को 454 लावारिस वाहन होगी नीलामी 

सतपाल सिंह

कुसमुंडा,कटघोरा दर्री, बाँकी मोगरा और दीपका 25 नवंबर को 454 लावारिस वाहन होगी नीलामी ..

 पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना एवं चौकिया को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े है जिनका निराकरण किया जाना है।जिस संबंध में कल दिनांक 25/11/2024 को कटघोरा अनुभाग के थानों की नीलामी की जानी है।

सूचित किया जाता है कि जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना-कटघोरा-138, बांकीमोंगरा-32, कुसमुण्डा-50, दीपका-193 एवं थाना दर्री-41 में कुल 454 नग लावारिस घोषित दो पहिया / चार पहिया वाहन जो थाना/चौकी/पुसके परिसरों में रखा गया है। उक्तानुसार वाहनों की खुली नीलामी नियम एवं शर्तों के तहत् दिनांक 25.11.2024 को प्रातः 11:00 बजे संबंधित थाना प्रभारी-थाना बांकीमोंगरा, थाना कुसमुण्डा, थाना दीपका एवं थाना दर्री परिसर एवं थाना कटघोरा परिसर में दोपहर 01 बजे, जिला-कोरबा (छ०ग०) में की जावेगी, जिसमें इच्छुक व्यक्ति लावारिस वाहनों की खुली नीलामी हेतु थाना प्रभारी से संपर्क कर भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *