जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)जगतु महारा बहुउद्देशीय बस्तर हाई स्कूल के ऐतिहासिक सांस्कृतिक कक्ष में आयोजित सुगम संगीत के कार्यक्रम में अनेक स्कूलों की प्रतिभागी छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें जगदलपुर के आसपास से विभिन्न शालाओं की छात्राओं ने अपनी मोहक प्रस्तुति दी है ,संस्था की अध्यक्ष ख़ुदेजा ख़ान ने बताया कि कादम्बरी महिला संस्था महिलाओं के चहुंमुखी विकास हेतु छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें सामने लाने का प्रयास हमेशा से करती आ रही है। इस कड़ी में इस बार शालेय छात्राओं के बीच सुगम संगीत का कार्यक्रम रखा गया
इस आयोजन में प्रथम स्थान- अराधना जैन ( निर्मल विद्यालय) द्वितीय स्थान- करूणा बेंजामिन- ( भगत सिंह स्कूल)
तृतीय स्थान-पुष्पा नाग ने प्राप्त किया।
शेष प्रतिभागी कायनात ख़ान ( अंजुमन स्कूल) डीनीता नाग ( स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव) कु. निधि ( बस्तर हाई स्कूल) आकृति टोप्पो ( निर्मल विद्यालय) कु. करुणा ( शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2)की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता बिजोलिया ने किया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं कादम्बरी परिवार की हर्षोल्लास उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी शालाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभागार उपलब्ध कराने के लिए बस्तर हाई स्कूल को विशेष धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम की जानकारी वरिष्ठ सदस्या सुश्री उर्मिला आचार्य द्वारा प्रेस को दी गई..