कलेक्टर द्वारा ‘क्षितिज अपार संभावनाएं’ अंतर्गत दो दिव्यांगों को प्रदाय की गयी शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता

 

*कलेक्टर द्वारा ‘क्षितिज अपार संभावनाएं’ अंतर्गत दो दिव्यांगों को प्रदाय की गयी शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता*

*दृष्टिबाधित समरत को जीवन यापन के लिए मिला वाद्ययंत्र*

*कोण्डागांव, 17 मई 2023/* बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित “क्षितिज अपार संभावनाएं योजनान्तर्गत दो दिव्यांग हितग्राहियों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता एवं एक हितग्राही को वाद्ययंत्र प्रदान किया गया। इसमें विकासखण्ड माकड़ी के लभा निवासी दृष्टिबाधित रीता पोयाम को बी.ए. प्रथम वर्ष हेतु 6000 रुपयों का चेक एवं ग्राम धारली के अस्थिबाधित प्रहलाद कुमार पोयाम को बी.एस.सी. अन्तिम वर्ष हेतु 6000 रुपयों की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।

इसी तरह शत प्रतिशत दृष्टिबाधित फरसगांव जनपद पंचायत के ग्राम पासंगी निवासी दिव्यांग समरत मरकाम को भी हार्मोनियम प्रदाय किया गया। हार्मोनियम मिलने के पश्चात दिव्यांग समरत मरकाम की खुशी ठिकाना ना था। समरथ ने बताया कि वे रामायण मानस गायन के दल का हिस्सा हैं जिसमें वे हार्मोनियम बजाने के साथ गायन भी करते हैं एवं वे शादी पार्टियों में भी आर्गन बजाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। उन्होंने हॉर्मोनियन पा कर शासन एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया साथ ही रीता एवं प्रह्लाद ने भी पढ़ने के लिए मिली सहायता के लिए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

ज्ञात हो की ‘क्षितिज अपार संभावनाएं’ योजनान्तर्गत कोई भी 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा अन्तर्गत नियमित अध्यन्नरत विद्यार्थी को वर्ष में एक मुश्त 6000 रूपये प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु समाज कल्याण विभाग को निर्धारित पत्र में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *