एनएमडीसी कर्मचारी के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई को लेकर विधायक किरण देव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र..

 

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) जगदलपुर विधायक किरण देव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित किया है,पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को एनएमडीसी कर्मचारी की पिग आयरन चोरी के मामले में पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई कर गिरफ्तार किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए  लिखा कि, पुलिस ने एक छोटे कर्मचारी जो की अशिक्षित है इतनी बड़ी चोरी को अंजाम नहीं दे सकता, उसे जबरन आयरन चोरी के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने पर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा भी उक्त कर्मचारी को बिना किसी विभागीय जांच के पुलिस के सुपुर्द करना प्रबंधन के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा करता है ,बड़े अधिकारियों को मामले से बचाने एक अनपढ़ अशिक्षित व्यक्ति को फंसा कर अन्याय किया जा रहा है ,किरण देव ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया है.और कहा है कि इस मामले पर चुकीं आरोपी भू प्रभावित कर्मचारी है, अतः भू प्रभावित कर्मचारी और क्षेत्रवासी इस विषय पर आक्रोशित और आंदोलित है..विधायक किरण देव ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है मामले पर उनके द्वारा अवलोकन किए जाने पर यह मामला छोटे कर्मचारी को बलि का बकरा बनाए जाने का लगता है.वर्तमान में क्षेत्रवासी एवं भू प्रभावित धैर्य एवं संयम का परिचय दे रहें है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *