Chhattisgarh

*एजेंटों के चक्कर में दीगर प्रदेशों में काम के लिए न जाएं मजदूर: बैज* – मजदूर संघों के कार्यक्रम में बोले सांसद – रेखचंद जैन को बताया सर्वाधिक मेहनत करने वाला विधायक

Ravindra Das


जगदलपुर।nn24.. छत्तीसगढ़ कर्मकार संघ व अन्य संगठन के द्वारा टाउन क्लब मैदान में श्रम दिवस पर आयोजित
कार्यक्रम में जुटे श्रमिकों से मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज ने आव्हान किया है कि वे एजेंटों के चक्कर में पड़कर तथा अधिक मजदूरी के लालच में दीगर प्रदेशों में काम पर न जाएं क्योंकि वहां उनका शोषण होता है। उन्होने जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन को सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला विधायक बताया। श्री बैज ने कहा कि मजदूर दिवस आपका व आपके सम्मान का दिवस है। आप खून- पसीना बहाकर घर, सड़क बनाते हैं। पुलिया मशीन से बन सकती है लेकिन वहां भी मजदूरी जरूरी है। हर काम में मजदूरी की जरूरत है, प्रत्येक काम मशीन से संभव नही है। हर सरकार मजदूरों के हित के प्रति सजग होती है। घटना- दुर्घटना पर मुआवजा का प्रावधान भी है। कुशल, अर्ध कुशल व अकुशल मजदूरी की दरें अलग-अलग हैं। सांसद ने कहा कि मजदूर भी भगवान विश्वकर्मा का अंश हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारे बस्तर के जन प्रतिनिधि सजग हैं। पलायन के मामले जब भी सामने आए हैं, ध्यान दिया है। उन्होने कहा कि बस्तर के श्रमिक बाहरी प्रदेशों में मजदूरी के लालच में काम पर न जाएं क्योंकि वहां आपका शोषण होता है। मजदूर दिवस की बधाई देते विलंब से आने के लिए उन्होने खेद भी जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग के संसदीय सचिव तथा जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन ने कहा कि आज पूरे विश्व में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। विकास की सेल्फी मजदूर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मजदूरों के श्रम को मान देने छत्तीसगढ़ में दो साल से लगातार बोरे बासी मनाया जा रहा है। श्री जैन ने कहा कि मजदूरों का पंजीयन अवश्य होना चाहिए, राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है। उन्होने बताया कि श्रम कार्यालय में समस्त ठेकेदारों का पंजीयन होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान राजेश राय, सूर्या पाणि, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, छत्तीसगढ कर्मकार श्रमिक संघ अध्यक्ष रघुनाथ नागेश, बस्तर सर्व श्रमिक कल्याण समिति अध्यक्ष घासीराम बघेल, शिव शंकर कुरानी, चमरु बघेल, सुमनी ठाकुर, फागुराम कश्यप, ईश्वर मंडावी, बलदेव कश्यप, ईश्वर कश्यप, सुदुराम सेठिया, सोमारू राम मौर्य, मयाराम नाग, शंकर भारती, रामदयाल नाग आदि मौजूद थे।
*बॉक्स*
*सांसद- विधायक ने सिलाई मशीन का वितरण किया*
कार्यक्रम के अंत में असंगठित कामगारों वंदना कश्यप, संतोषी साव, परवीन बानो, पदमनी गिरी, मीना साहू, यशोमति साहू, मीनाक्षी ठाकुर, बिमलता कश्यप, फूलमति मौर्य, मुन्नी कश्यप, श्यामबती, बसंती यादव, जयमनी, पार्वती ठाकुर, गायत्री सेठिया को सांसद श्री बैज व विधायक श्री जैन ने सिलाई मशीन का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *