उत्कृष्ट कार्य हेतु भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा समाज सेविका डोंगानाला सरपंच पत्रिका जी का सम्मान

उत्कृष्ट कार्य हेतु भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा समाज सेविका सरपंच पत्रिका जी का सम्मान

भारतीय मीडिया फाउंडेशन सम्मान समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार मौर्य, ए.के. बिंदुसार संस्थापक एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी, एम.ए. अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, करण छोकर केंद्रीय अध्यक्ष पॉलिसी मेकिंग सुप्रीम कमेटी, डॉ. एम. एस. ठाकुर राष्ट्रीय पार्षद एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़/देश में अनेक संस्थान हैं जो जनहित समाज हित के लिए अनेक परोपकारी कार्य करते आ रहे हैं इसी प्रकार अनेक संस्थाएं ऐसी भी हैं जो उन परोपकारी कार्य को निरंतर जारी रखने के लिए उत्साह वर्धन करती है एवं उनका सम्मान कर आगे भी अनेक अनुकरणीय कार्य के लिए प्रेरित करती है इसी क्रम में भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा बिलासपुर लखीराम ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें अनेक समाज सेवी संस्थाओं , चिकित्सकों, पत्रकारो का सम्मान किया गया इसी क्रम में पाली जिला कोरबा के समाज सेवा के क्षेत्र में ग्राम डोंगानाला सरपंच पत्रिका खुसरे़ंगा जी का सम्मान भी समाजसेवा के हित में अनेक अनुकरणीय कार्य के लिए हैं इस आयोजन में पत्रिका खुसरे़ंगा जी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया एवं उन्हें आगे भी जनहित मे सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित किया.इस अवसर पर मेडम पत्रिका जी ने कहा कि यह सम्मान पूरी समाज सेवको का सम्मान है और हम अनेक कार्य करते आ रहे है आगे भी निरंतर कार्य करते रहेंगे ।

देश प्रदेश में अनेक सामाजिक संस्था है जो समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में 2 अक्टूबर गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ राज्य महाअधिवेशन व पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार में आयोजित किया गया था जिसमें दूसरे प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से कोरबा, रायगढ़, कटघोरा, पाली, जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर से लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम में मंत्री के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *