Chhattisgarh

उत्कल समाज भवन के रेनोवेशन कार्य का निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने किया भूमिपूजन

महापौर संजय पांडे द्वारा पहली मंजिल के ऊपर सर्व सुविधायुक्त दो कमरे एवं प्रसाधन कक्ष निर्माण करने प्रारंभिक स्वीकृति दी गई

रविन्द्र दास

जगदलपुर। उत्कल समाज भवन के बहुप्रतीक्षित रेनोवेशन कार्य का भूमिपूजन मंगलवार को निगम अध्यक्ष व पार्षदों द्वारा किया गया। प्रथम चरण में नीचे के हाल में टाईल्स लगाने के कार्य का विधिवत भूमिपूजन के साथ प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने कहा कि वे आगे भी समाज हित एवं भवन मरम्मत कार्य के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे। वही शिवमंदिर वार्ड पार्षद निर्मल पानीग्राही व भैरमदेव वार्ड की पार्षद त्रिवेणी रंधारी ने भी समाज हित में आगे भी ऊपरी मंजिल के निर्माण व मरम्मत कार्य में हरसंभव सहयोग करने करने की बात कही। भूमिपूजन के अवसर पर उत्कल समाज अध्यक्ष  राजेश दास, सचिव  सुमित महापात्र, उपाध्यक्ष  मथुरा प्रसाद तिवारी, संगठन सचिव  रमेश नंद, कार्यकारिणी सदस्य राकेश रथ, महिला समिति सदस्य श्रीमती वीणा दास के अलावा समाज के वरिष्ठ सदस्य लोकनाथ दास, असीम दास, विजय बेवर्ता, ठेकेदार राहुल सोनी एवं अन्य मौजूद रहे।
समाज अध्यक्ष  राजेश दास एवं सचिव  सुमीत महापात्र ने बताया कि वर्तमान में प्रमुखता से उत्कल समाज भवन के नीचे के हाल में टाईल्स लगाने के अलावा रंगाई, पोताई, खिड़कियों में स्लाइडिंग ग्लास लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं भवन के छत में पीवीसी का कार्य समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से अतिशीघ्र किए जाने हम प्रयासरत हैं।
महापौर एवं पार्षद निधि से जल्द कार्य होंगे पूर्ण, समाज अध्यक्ष राजेश दास एवं सचिव सुमीत महापात्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के दूसरे चरण में महापौर संजय पांडे द्वारा पहली मंजिल के ऊपर सर्व सुविधायुक्त दो कमरे एवं प्रसाधन कक्ष निर्माण करने प्रारंभिक स्वीकृति दी गई है जिसका कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
वर्तमान में निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन द्वारा पार्षद निधि से 1.50 लाख, भैरम देव वार्ड पार्षद श्रीमती त्रिवेणी रंधारी ने 2 लाख तथा पार्षद निर्मल पानीग्राही ने पार्षद निधि से 1 लाख रुपए प्रदान किया है जिससे निमार्ण कार्यों का शुभारंभ किया गया है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज भवन के रेनोवेशन का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं समाज के सभी सम्माननीय जनों से हम अपील करते है कि समाज भवन के मरम्मत कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें जिससे आगे भी समाज हित में बचे हुए कार्यों को पूर्ण किया जा सके।