अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.

 

जगदलपुर INN24 (रविंद्र दास ) उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्त्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। दिनांक 09.09.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही किया गया > दिनाक 09.09.2023 को मुखबीर सूचना के आधार उक्त आरोपियो पवन गाँश पिता जगदीश गॉश, 2.

वरुण यादव पिता श्री मुकुट सिंह को शाहनी पेट्रोल पंप के पास जगदलपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिये परिवहन करते हुए घटना स्थल में दबिश देकर उपरोक्त दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, दोनों आरोपियो के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 20,200 कि.ग्रा. किमती 2,02,000/- रू. दो नग पुराना इस्तेमाली मोबाईल सिम लगा हुआ, नगदी रकम 590 /- रू. कुल जप्त संपत्ती किमती 2,25,760 /- रूपये को जप्त करते हुए मौके में विधिवत दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया थाना बोधघाट में धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड में उक्त आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी 1. निरीक्षक कविता धुर्वे, थाना प्रभारी बोधघाट

2. उनि कमचरण ठाकुर

3. प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव, चोवादास गेंदेले 4. आरक्षक प्रकाश नायक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *