अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा लो वोल्टेज सहित लचर व्यवस्था संबंध में कलेक्टर एमसीबी के नाम सौंपा पत्र
एमसीबी जिला ब्यूरो सतीश गौतम की रिपोर्ट

जिला एमसीबी से जिला ब्यूरो मनेन्द्रगढ़
एमसीबी जिला के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी यीशै दास ने आज दिनांक 16/6/23 को एक आवक जावक शाखा में पत्र प्रेषित कर मनेन्द्रगढ के मौहारपारा वार्ड क्र0 5 में लो वोल्टेज के विषय में संयुक्त वार्ड वासियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा गया है। उक्त पत्र में उल्लेखित किया गया है कि मनेन्द्रगढ के मौहारपारा वार्ड क्र0 5 में इन दिनों लगातार लो वोल्टेज की समस्या निरंतर बनी हुई है । जिससे वार्ड में निवासरत आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बुजुर्गों सहित छोटे बच्चों को लो वोल्टेज की वजह से रतजगा भी करना पड़ता है। ऐसे में वार्ड में निवासरत कई परिवार ऐसे भी हैं जो रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करते हैं। लेकिन अधिक रात तक जगने की वजह से वह अपने कार्यों पर भी समय से नहीं जा पाते।
श्री दास द्वारा मांग की गई है कि तत्काल उक्त बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाये जिससे वार्ड वासियों को आसानी से उचित ढंग से विधुत व्यवस्था मिल सके। उक्त हताक्षर युक्त सौंपे पत्र में वार्ड वासी सुजीत सेन,अनीमा सोधिया,ऋषभ अग्रवाल,रननू,रजनी, विनोद,साहिल, रामदत्त मुन्ना, प्रकाश साहू, सहित अन्य वार्ड वासी के हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाए जाने मांग की गई है।