ChhattisgarhCrime

अपहरण के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या, पर्चा जारी कर बताई वजह

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है । ​मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की फिर से हत्या कर दी है । कहा जा रहा है कि कल देर रात नक्सली मृतक ग्रामीण रामदेव को उनके घर से उठाकर ले गए थे । उसके बाद खरीपथरा के जंगल में नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, अब मामले में पुलिस जांच कर रही है।

इसके साथ ही उदंती डिविजन कमेटी नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी कर मृत की हत्या की वजह भी बताई गई है। मुखबिरी करने के चलते मौत की सजा देने की बात का जिक्र पर्चे में किया गया है । अमलिपदर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है । एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है ।

इधर दंतेवाड़ा में गीदम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबालों ने आज 5 किलो की आईईडी बरामद की है, तुमनार साप्ताहिक बाजार स्थल से जवानों ने इसे बरामद किया है। इसके साथ ही जवानों ने बैटरी और वायर भी बरामद किया है। आईईडी को मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *