अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी से विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता रामप्रसाद पटेल ने किया सौजन्य मुलाकात

लोरमी। अजीत जोगी छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष लोरमी के छात्र नेता रामप्रसाद पटेल ने अजीत जोगी छात्र संगठन के माननीय रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात किया । छात्र नेता रामप्रसाद पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा किया ।पटेल ने कहा कि जोगी कांग्रेस प्रथम बार में ही 15 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया था।इस बार भी पूरे 90 सीटो पर चुनाव लड़ा जाएगा।जोगी जी का नाम छत्तीसगढ़ के लोगो के दिल में है, आने वाले समय में जोगी जी का सरकार निश्चित रूप से बनें। जोगी कांग्रेस के कई नेता सिर्फ बदले हैं लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और जनता नही बदले हैं,लोगो के दिल में आज भी जोगी जी का नाम राज करते हैं।इस बीच विशु खरे, देवेंद्र पालेकर, विकाश सेन, सुभम राठौर,सुजीत,आरीफ खान, रामफल, विनोद चंद्राकर, गोविंदा बघेल,रिंकू सेन , इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।