सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत कक्षाएं 12वीं के छात्रा- अंजली कुमारी ने 95.4% अंक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान

भागवत दीवान 

कोरबा – सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। सीबीएसई दिल्ली के द्वारा आज दिनांक 12.05.2023 को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के 7 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया, जिसमें अंजली कुमारी (विज्ञान संकाय) ने सर्वोच्च परीक्षा परिणाम के साथ 95.4% अंक प्राप्त किया, साथ ही वाणिज्य संकाय के मनुश्री बग्गा ने 94% अंक प्राप्त किया, विज्ञान संकाय के मानसी कुमारी सिंह ने 92% अंक प्राप्त किया, पीहू अग्रवाल ने 91.8% अंक प्राप्त किया, मयंक सिंह ने 91.2% अंक प्राप्त किया, अम्बर अग्रवाल ने 90.6% अंक प्राप्त किया, गौरव कुमार कंवर ने 90.4% अंक प्राप्त किया, गुनगुन अग्रवाल ने 87% अंक प्राप्त किया, अन्वेशा शुक्ला ने 84.8% अंक प्राप्त किया, सनी देवांगन ने 84% अंक प्राप्त किया।

विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 7 बच्चे, 80 से 90 प्रतिशत अंक वाले 16 बच्चे, 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 21 छात्र-छात्राएं 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 29 बच्चे तथा अन्य सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रौशन किया। साथ ही साथ अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग से एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा का नाम पूरे शहर में रौशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद झा, एसोसिएट डायरेक्टर प्रांजल झा, मैनेजर डॉ डी.के. आनंद एवं प्राचार्या श्रीमती लता एन पाटिल एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन, अभिभावकों के योगदान तथा विद्यालय के दृढ अनुशासन एवं सुनियोजित शिक्षा प्रणाली को देते हुए हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय परिवार बच्चों में विषय ज्ञान के अतिरिक्त व्यव्हार में नैतिक मूल्यों का समावेष करने के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहा है। विद्यालय के डायरेक्टर ने भविष्य में और अच्छे परीक्षा परिणाम की प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का वचन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *