कोरबा – जिले के गेवरा दीपका एस ई सी एल में कार्य कर रहे ठेका कम्पनी को ऊर्जा धानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा रोजगार को लेकर काम बन्द करा दिया ,आंदोलन कर रहे लोगों ने बताया कि कम्पनी बाहरी लोगों को यहाँ ला कर काम करा रही है ,व स्थानीय लोगों को रोजगार के नाम पर सिर्फ बरगलाया जा रहा है ,भू विस्थापित में मुख्य रूप से नाराइबोध के लोग शामिल हैं।एस ई सी एल के द्वारा भी आउट सोर्सिंग कम्पनी को भी निर्देश दिया गया है कि कम्पनी में स्थानीय लोगों को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी । एस ई सी एल दीपका गेवरा मे काम कर रही कम्पनियों में के जे सिंह , कलिंगा ,गोदरा ,रूंगटा ,बालाजी जैसी कंपनी कार्य कर रही है स्थापितों द्वारा बार-बार आंदोलन करने पर सिर्फ उनको आश्वासन रूपी झुनझुना पकड़ा जा रहा है, ना कि रोजगार दिया जा रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उनके लोगों को रोजगार न मिले तब तक वह इसी प्रकार से आंदोलन करते रहेंगे उनका कहना है कि बेरोजगार युवकों को तत्काल भर्ती कराया जाय ,जिसमे ड्राइवर ,हेल्पर सुपरवाइजर शामिल हैं । सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप्प है जिससे एस ई सी एल को भारी नुकसान का आकलन करना पड़ सकता है । और रूंगटा और बालाजी कम्पनी एक साथ मिलकर कार्य कर रही है ,जिसमे कार्य कर रहे लोगों के साथ भी शोषण हो रहा है , वहाँ HPC दर पर पेमेंट नही दिया जा रहा है, और साथ ही PF का भी कोई हिसाब किताब नही है न ही कर्मचारियों के मोबाइल में मेसेज आ रहा है PF को लेकर ,कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है जिसको करना है वो काम करो नही तो काम छोड़कर का जा सकते हो , देखना यह कि कब तक स्थानीय लोगों को एस ई सी एल व प्राइवेट कम्पनियों का अत्याचार सहना पड़ेगा ,इसमें बड़ा फैसला लेने का सही समय कब आएगा ।
Related Articles

Mungeli: जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने हितग्राही कार्ड मुहिम के तहत हितग्राहियों को को किया हितग्राही कार्ड वितरण
August 10, 2023

CG BREAKING: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 6 TI और 10 SI हुए इधर से उधर, SSP ने जारी किया आदेश
September 13, 2023