पार्षद द्वारा पूर्व में कहे अनुसार … मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 में बह रही विकास कार्यों की गंगा ….

सतीश गौतम जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

आपको बता दें कि नवनियुक्त जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक 3 में इन दिनों एक के बाद एक वार्ड वासियों को सौगात पार्षद श्री सपन महतो द्वारा दिया जा रहा है । उक्त संबंध में मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि मैंने जो पूर्व में काम किया है ।काम करेंगे का नारा दिया था उसी के अनुरूप खरा उतर रहा हूं कारण कि पब्लिक को जो मेरे से वार्ड की उम्मीद थी वार्ड वासियों को और समस्त लोगों को कि सपन महतो को अगर जिताएंगे तभी यह सड़क का निर्माण होगा जो मैं अपने वादों से खरा उतरा हूं ।और रोड का काम चालू हो गया है ।जो लगभग 70 सालों से मांग चली आ रही थी उक्त सड़क के काम को पूरा करते हुए जो हमारे मान.विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी आए हुए थे। इस रोड का भूमि पूजन किए और इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी का और हमारे दोनों विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल जी , गुलाब कमरों जी, सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा जो इस रोड में साथ दिए और यह सड़क निर्माण की गंगा बह रही है । उक्त संबंध में मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि यह सड़क कहां से कहां तक बनेगी तो श्री महतो द्वारा बताया गया कि यह नवीन सड़क दत्ता के घर से सूरी के निवास स्थान तक बनेगी वही डामर सड़क वार्ड क्रमांक 3 में ही सरला मेडम के घर से लेकर मयूर बैंड वाले की घर तक बनी है । आगामी रूपरेखा संदर्भ में कहां की अभी और विकास कार्य होंगे विकास की गंगा बहेगी जो मैंने बात बोली थी हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. भुपेश बघेल जी की सरकार जमकर काम कर रही है और काम करने में बहुत प्रयासरत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *