
कोरबा – बीते लगभग ५ वर्ष पूर्व कुसमुंडा क्षेत्र से रहस्यमय ढंग से लापता युवती की तलाश में पुलिस कई अहम कड़िया जोड़ रही हैं, हालांकि पुलिस इस मामले को जब तक पूरी तरह से सुलझा नही लेती तब तक किसी भी प्रकार का खुलासा सार्वजनिक रूप से नही करेगी। परंतु इस पूरे मामले पर लोगो को सच जानने उत्सुकता बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में कुसमुंडा क्षेत्र निवासी सलमा खान ने अपने घर पर बताया की वो किसी काम से बाहर जा रही है, कुछ दिन में लौट आयेगी,परंतु वह कई हफ्तों तक नही लौटी, उसका मोबाइल भी बंद बताने लगा, किसी अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने कुसमुंडा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। उस वक्त मामले पर गंभीरता नही दिखाई गई। परिजन भी थक हारकर अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो गए। लगभग 5 साल बाद जब दर्री रोड पर जेसीबी मशीनों के द्वारा खुदाई की जाती है तो यह चर्चा निकल कर सामने आती है की एक नरकंकाल को ढूंढा जा रहा है,आशंका यह भी जताई जा रही है की यह नर कंकाल उसी लापता सलमा खान की हो सकती है। इस मामले का खुलासा किसी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन के रूप में बड़े पैसों के लेनदेन के बाद हुआ है, पुलिस इस लेनदेन की पूछताछ को सलमा के गुम होने से लेकर उसके हत्या हो जाने तक की आशंका से जोड़ कर रही है । इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई है।जिसमें कई अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं, पुलिस इन्ही अहम सुराग के साथ नर कंकाल के बरामदगी में जुटी हुई हैं। पकड़ में आए आरोपियों की निशान देही पर बीते मंगलवार को दरी रोड में कोहड़िया पुल से आगे जेसीबी वाहन की मदद से नर कंकाल को ढूंढा गया, दिनभर की मशक्कत के बाद किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली, रायपुर से बोन स्क्रीनिंग मशीन मंगाई गई है। नरकंकाल बरामदगी के बाद ही पुलिस इस पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पूरा मामला और मामले से जुड़े अपराधियों के नाम का खुलासा कर सकती है, फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर दिन रात एक कर दिया है जल्द ही मामले पर पुलिस बड़ा खुलासा करेगी, निश्चित रूप से मामले से जुड़े सभी तथ्य एक- एक कर सामने आयेंगे।