AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
Chhattisgarh में यूट्यूबर के साथ मारपीट
गरियाबंद : जिले में पैरी और महानदी के 8 अवैध घाट में 14 चेन माउंटेन से चौबीसो घंटे धडल्ले से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है. इस इलाके में हथखोज का एक खदान भर माइनिंग से अधिकृत है लेकिन यहा पैरी के सिंधोरी, महानदी के पिताईबंद, चौबेबांधा, परसदा जोशी में 9 से ज्यादा घाट बनाए गए हैं जहां 14 चेन माउंटेन मशीन लगाई गई है. इन मशीनों से रोजाना अवैध रेत खनन चल रहा है.
बता दें कि बीते 1 मई को सिंधोरी घाट में हो रहे अवैध निकासी का विडियो बनाने पहुंचे राजिम के यूट्यूब नागेंद्र निषाद की पिटाई कर दी गई, जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है.
Chhattisgarh में यूट्यूबर के साथ मारपीट
पीड़ित के शिकायत के बाद राजिम पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट का मामल दर्ज किया है.