Janjgir Champa: सड़क हादसे में युवक घायल, ट्रैक्टर और मोटर साइकिल में जोरदार ठक्कर, आरोपी फरार
Janjgir Champa: जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सिऊड में ट्रैक्टर और मोटर साइकिल में आमने सामने जोरदार ठक्कर हुई है। मोटर साइकिल सवार युवक को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां बिलासपुर रेफर किया गया है,घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार,, शाम करीबन 4.30 बजे एक मोटर साइकिल से युवक अजय साहू चांपा से भैसमूडी को ओर किसी काम से जा रहा था। वही सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल को सामने से जोरदार ठक्कर मारी जिससे मोटर साइकिल से दूर जा गिरा जिससे अजय साहू के सिर पर गंभीर चोट आई है, मोटर साइकिल का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
Janjgir Champa: सड़क हादसे में युवक घायल, ट्रैक्टर और मोटर साइकिल में जोरदार ठक्कर, आरोपी फरार
घटना के बाद ट्रैक्टर को छोड़ कर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी नवागढ़ पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां से बिलासपुर रेफर किया गया है। वही टैक्टर को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।