CG Crime News : कॉलोनी में युवक की दबंगई, कार से कई गाड़ियों में मारी टक्कर, मालिक को भी कुचलने की कोशिश
जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अशोका लाइफ स्टाइल धरमपुरा में बीती रात को कालोनी में रहने वाले युवक ने अपने कार से ही कालोनी में खड़े गाड़ियों को ठोकर मार क्षतिग्रस्त कर दिया, इस घटना के बाद जब कर मालिक ने उसे रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। घटना के बाद प्रार्थियों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए अशोका लाइफ स्टाइल धरमपुरा में रहने वाले निकेश देवांगन व रजनीश देवांगन ने बताया कि 31 मई व 1 जून की रात करीब 12.30 बजे के लगभग कालोनी में रहने वाले युवक ने अपने कार से कालोनी में खड़े अन्य कारों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया।
CG Crime News : कॉलोनी में युवक की दबंगई, कार से कई गाड़ियों में मारी टक्कर, मालिक को भी कुचलने की कोशिश
तेज आवाज सुनकर कालोनी का गार्ड त्रिलोचन नाग के साथ ही अन्य लोग आ पहुंचे, जहां गाड़ियों को ठोकर मार रहे युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार ही नही था। इसके अलावा जब गार्ड व अन्य कालोनी के लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश किया तो उनके ऊपर ही कार चालक ने कार चढ़ाने की कोशिश की जिसके बाद युवक वहां से हट गए। सुबह कालोनी के लोगों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुँचे जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।