ग्राम पंचायत अचानकपुर में युवा प्रत्याशी विजेन्द्र कुमार राठौर भारी मतों से जीते….
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती : बीते 23 फरवरी को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे अनुसार सक्ती जिला अंतर्गत विकासखंड सक्ती के ग्राम पंचायत अचानकपुर से युवा प्रत्याशी विजेंद्र कुमार राठौर भारी मतों से विजयी हुए हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार युवा विजेंद्र कुमार राठौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व सरपंच श्रीमती वंदना हेमंत राज को 500 से भी अधिक मतों से हरा दिया है। इधर युवा विजेंद्र कुमार राठौर ने अपनी शानदार जीत जनता को समर्पित किया और कहा कि अचानकपुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ सरपंच चुना है वो उस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। नवनिर्वाचित युवा सरपंच विजेन्द्र कुमार राठौर ने आगे कहा कि सरपंच के रूप में वो गांव में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे। इसके लिए वो सबको साथ लेकर आगे बढ़ने तथा गांव के विकास करने की बात कही है।