इन 4 लक्षणों से चलेगा पता! जो खाना आप खा रहे हैं कहीं वो पचने की जगह सड़ तो नहीं रहा?
आपकी बड़ी आंत आपके मल से पानी सोखती है। अगर भोजन बहुत तेजी से गुजरता है, तो बहुत कम पानी अवशोषित होता है और आपको दस्त हो सकता है। अगर यह बहुत धीमी गति से गुजरता है, तो आपका शरीर बहुत अधिक पानी सोख लेता है और आपको कब्ज हो सकता है। ऐसे में शरीर ये लक्षण नजर आ सकते हैं। जैसे
1. भूख न लगना
जब खाना सही से नहीं पचता है तो आंतों की दीवारों से चिपक जाते है। ये अपच वाले पदार्थ आंतों में विलाई पर चिपक जाते हैं और सोख कर खून से होते हुए बॉडी तक पहुंचते हैं। ऐसे मे सबसे पहले शरीर में भूख न लगने के लक्षण नजर आते हैं। अपच वाला खाना सड़ने लगता है, पेट में कीड़े हो जाते हैं और भूख नहीं लगती।
2. एक्ने, एक्जिमा और सोरायसिस
एक्ने, एक्जिमा और सोरायसिस ये तीनों ही भले स्किन से जुड़ा मामला हो लेकिन असल में इसकी बड़ी वजह गंदगी का स्किन में जम जाना है जो एक्ने एक्जिमा और सोरायसिस को ट्रिगर करती है। ऐसे में इनके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
3. पथरी की दिक्कत
जब खाना सही से नहीं पचता है तो ये गंदगी शरीर के अलग-अलग अंगों में जमा होने लगती है। जब ये सिस्ट बनकर किडनी और गोलब्लैडर में चिपक जाते हैं तो ये पथरी कहलाते हैं। ये सभी असल में खाने से निकलने वाले वेस्ट प्रोडक्ट्स के कारण बनने वाली पथरियां हैं जो अलग-अलग अंगों को प्रभावित करती हैं।
4. मोटापा
अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है और आप मोटापे के शिकार हो रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आपका शरीर सही से खाना नहीं पचा रहा है। साथ ही ये वेस्ट प्रोडक्ट आपके शरीर के अंगों में जाकर जमा हो रहे हैं और मोटापा बढ़ाने का कारण बन रहे हैं। तो, इन लक्षणों को नजरअदांज न करें और डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट से बात करें।