Automobile

बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आ रही Yamaha की Aerox 155 नई स्कूटर, मॉडर्न फीचर्स के साथ मिलेगा लम्बा माइलेज

बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आ रही Yamaha की Aerox 155 नई स्कूटर, मॉडर्न फीचर्स के साथ मिलेगा लम्बा माइलेज यामाहा की Aerox 155 में आपको बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर यंग राइडरो को टारगेट करती है। इस स्कूटर के डिज़ाइन में तीन चीज़ो का मुख्य ख्याल रखा गया है : प्राउड बॉडी साइज, एथलेटिक प्रोपोरशन और अनोखा X सेंटर मोटिफ।



इस स्कूटर में न केवल आपको अपीलिंग लुक देखने को मिल जाता है। बल्कि इसका डिज़ाइन एयरोडायनामिक फयदे भी लाता है। Aerox 155 में शार्प लाइन और मॉडर्न बॉडी दी गई है जो इस मैक्सी स्कूटर को स्पोर्ट चरित्र देती है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है।

बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आ रही Yamaha की Aerox 155 नई स्कूटर, मॉडर्न फीचर्स के साथ मिलेगा लम्बा माइलेज 

Yamaha ने लांच की कातिलाना लुक में मॉर्डन फीचर्स वाली Yamaha XSR 155 स्पोर्ट बाइक, धांसू इंजन के साथ लंबा माइलेज 

Yamaha Aerox 155 Featurs And design

ये लाइट न केवल बढ़िया विजिबिलिटी देती है बल्कि साथ ही सोफिस्टिकेशन की झलक भी इस स्कूटर में लाती है। यामाहा कंपनी ने अपनी Aerox 155 स्कूटर में राइडर और पैसेंजर दोनों के कम्फर्ट का ख्याल रखा है। ये स्कूटर टू लेवल सीट डिज़ाइन के साथ आती है। जिसके कारण राइडर और पैसेंजर दोनों को ही सीट स्पेस की कोई भी कमी नहीं होती है। इसके अलावा ये स्कूटर 24.5 लीटर की बूट स्टोरेज के साथ आती है। इस स्कूटर के अंडर सीट स्टोरेज में आप बड़े ही आराम से एक फुल साइज हेलमेट को रख सकते है।

Yamaha Aerox 155 Powerful Performance

यामाहा कंपनी की सभी स्कूटर हमेशा से ही अपनी पेप्पी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। यामाहा की Aerox 155 में भी आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 155 cc का लिक्विड कूल्ड SOHC 4 स्ट्रोक वाला इंजन इस्तेमाल करती है।

Yamaha Aerox 155 Engine or Mileage

ये इंजन Aerox 155 में 15 PS की पावर 8000 rpm पे और 13.9 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmph की है। इसके अलावा ये स्कूटर 48.62 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। यामाहा ने Aerox 155 में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

विशेषताविवरण
इंजन155 cc लिक्विड कूल्ड SOHC 4 स्ट्रोक
पावर15 PS @ 8000 rpm
पीक टार्क13.9 Nm @ 6500 rpm
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज48.62 kmpl
फ्यूल टैंक5.5 लीटर

Yamaha Aerox 155 Price

भारत के अंदर 150 cc स्कूटर सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्कूटर के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटर जैसे ही किफायती कीमत पे लांच किया है। यामाहा Aerox 155 के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹1,47,600 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,50,900 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा यामाहा कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आ रही Yamaha की Aerox 155 नई स्कूटर, मॉडर्न फीचर्स के साथ मिलेगा लम्बा माइलेज 

Innova की बोलती बंद करने TATA ने लांच कि तगड़े माइलेज के साथ नई Gold Sumo SUV फीचर्स में दमदार और कीमत मात्र इतनी-सी

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Yamaha Aerox 155 STD1,47,60029,5202,749
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition1,49,10029,8202,787
Yamaha Aerox 155 S1,50,90030,1802,832

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *