Automobile

XUV 700 का धंधा मंदा करने आ गई Tata Harrier की बेहतरीन लुक वाली जबरदस्त कार जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

XUV 700 का धंधा मंदा करने आ गई Tata Harrier की बेहतरीन लुक वाली जबरदस्त कार जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

XUV 700 का धंधा मंदा करने आ गई Tata Harrier की बेहतरीन लुक वाली जबरदस्त कार जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन Tata Motors ने आखिरकार नई टाटा हैरियर को पेश की जा रही है। जो15.49 लाख से चालू होकर 24.49 लाख रुपये तक बता जा रही है।साथ ही ये नई एसयूवी अब भारतीय सड़कों पर धूम मचाने आ रही है। अब ये धांसू कार को अपने गैरेज में खड़ा करना चाहते तो सिर्फ 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।





नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं. अब इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसपर टाटा का बैकलिट लोगो है. इसमें दो टॉगल के साथ नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है. इसके अलावा, डैशबोर्ड को लेदरेट पैडिंग और ग्लोसी ब्लैक सरफेस के साथ फ्रेश फिनिश दी गई है. इनके अलावा भी कई फीचर्स हैं

 

TATA Harrier Updated fadu Features

TATA Harrier कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में बहुत से चेंज भी किये जा रहे है। जिसमे बड़ा 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराये जायेगे। जो नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा फोर-स्पोक स्टीयरिंग वील को बैकलिट लोगो और नए टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल के साथ दो टॉगल स्विचेस मिलते।

XUV 700 का धंधा मंदा करने आ गई Tata Harrier की बेहतरीन लुक वाली जबरदस्त कार जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

बैटरी, मोटर और रेंज

पांच सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के 60 kWh बैटरी पैक से लैस होने का अनुमान है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर चलाती है। इसमें एक ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन बनाने के लिए प्रत्येक एक्सल पर लगाई गई है। इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में पेश की गई टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के बारे में कहा गया था कि इसमें 4×4 लेआउट के साथ एक समान सेटअप होगा और दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर ड्राइविंग रेंज 500 किमी से अधिक होगी।

यह भी पढ़े:-मार्केट में अपने नए लुक में अपना जलवा दिखाने आ गई bajaj platina 110 की बेहतरीन माइलेज वाली जबरदस्त बाइक

TATA Harrier में सुविधाओं की भरमार

TATA Harrier कार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार और इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स (メモリー फंक्शन के साथ), 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो सनशेड, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और जेस्चर कंट्रोल वाला पावर्ड टेलगेट दियाहै।

 

Tata Harrier EV 4×4 साल 2024 में होगी लॉन्च, इन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ एंट्री मारेगी ये ऑफरोडर ईवी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tata Motors की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में Harrier EV पेश की जाएगी।

यह भी पढ़े:-8k कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया Drone सबसे सस्ता और पावरफुल बैटरी जाने क्या है कीमत

TATA Harrier dashing look

TATA Harrier कार का लुक कंपनी के माद्यम से हाल ही में पेश कराई जा रही है। जो नेक्सन फेसलिफ्ट से प्रेरित भी की जाएगी। जिसमे एकदम नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल दिया गया जिसके फ्रंट में रिवाइज्ड बम्पर मिलेगा।जो साइड में 19-इंच के अलॉय वील्स भी उपलब्ध कराये जायेगे। XUV 700 का धंदा बंद करे आ गयी TATA Harrier की किलर लुक वाली दमदार कार

XUV 700 का धंधा मंदा करने आ गई Tata Harrier की बेहतरीन लुक वाली जबरदस्त कार जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

TATA Harrier Power and Performance

TATA Harrier कार एक दमदार 2.0L टर्बो डीजल engine के साथ आती जो 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी।अब ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में से किसी एक को चुन सकते जो ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलते हैं. नई हैरियर मैनुअल ट्रांसमिशन में 16.08 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.60 kmpl का माइलेज देती है। XUV 700 का धंदा बंद करे आ गयी TATA Harrier की किलर लुक वाली दमदार कार।

यह भी पढ़े:-217HP की पावर और 530km की रेंज में आ रही Electric Kia EV5 की SUV कार, प्रीमियम लुक में अपना रुतबा बनाने आ रही फाड़ू फीचर्स के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *